IRCTC Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के जेब कटने वाली है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म कर दिया है। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आईआरसीटीसी को एक सर्कुलर जारी किया है। राजधानी, दुरंतो, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुकिंग करते समय खाने का ऑप्शन नहीं सिलेक्ट करने पर भी सर्विस चार्ज देना पड़ता था। लेकिन अब यात्रियों को इसका भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा यात्रियों को पानी और चाय जैसी सुविधाएं सामान्य कीमत पर मिलेंगी। लेकिन नाश्ता और खाना के लिए यात्रियों को अब 50 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र की तारीखों में बदलाव, जानें कब से शुरू होगा विधानसभा सत्र
IRCTC Indian Railways: सर्कुलर के अनुसार, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में सेंकंड और थर्ड एसी में सुबह की चाय 20 रुपए और IA/EC में 35 रूपए की मिलेगी। इसके अलावा सेंकंड और थर्ड एसी में नाश्ता 105 रुपए का मिलेगा। एसी चेयर कार का बात की जाए तो यहां नाश्ता के लिए 155 रुपए चुकाने पड़ेंगे। IA/EC में डिनर और लंच 245 रुपए में मिलेगा जबकि सेकंड एसी, थर्ड एसी 185 रुपये में लंच और डिनर मिलेगा। वहीं, चेयर कार में 235 रुपये देनें पड़ेंगे। IA/EC में शाम को स्नैक्स के साथ चाय 140 से 180 रुपये में मिलेगी। जबकि सेकंड और थर्ड एसी में 90 रुपये में चाय के साथ स्नैक्स मिलेगा। चेयर कार में सफर करने वालों को इसके लिए 140 रुपए चुकाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- यहां तो ‘दिग्गी’ तले अंधेरा है….कांग्रेस की हार पर गृहमंत्री ने ली चुटकी
IRCTC Indian Railways: दुरंतो स्लीपर क्लास में सुबह की चाय 15 रुपए में और नाश्ता 90 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा लंच-डिनर 120 रुपये में मिलेगा। चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों को 115 रुपए में नाश्ता मिलेगा और लंच-डिनर के लिए 170 रुपए देनें पड़ेंगे। वहीं शाम को स्नैक्स और चाय 50 रुपये में मिलेगी। तेजस ट्रेनों के IA/EC में नाश्ता 155- 205 रुपये में मिलेगा। जबकि लंच और डिनर 244 से 294 रुपए में मिलेगा। वहीं सेंकंड एसी और थर्ड एसी में नाश्ता 122-172 रुपये में और लंच-डिनर 222 से 272 में मिलेगा। शाम को स्नैक्स के साथ चाय IA/EC में 105 से 155 में मिलेगा तो सेकंड और थर्ड एसी में यह 66 से 116 रुपए में मिलेगा। वंदे भारत ट्रेनों में सुबह की चाय 15 रुपये में मिलेगा तो नाश्ता 155 से 205 रुपे में मिलेगा। इसमें सेकंड एसी में 122 से 172 रुपये में नाश्ता मिलेगा। लंच और डिनर के लिए यात्रियों को 244 से 294 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
58 mins ago