अहमदाबाद: Big Shock to Congress देश सहित कई राज्यों में सत्ता गवां चुकी कांग्रेस एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रही है। कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। दरअसल राज्य में पार्टी के 50 से अधिक नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कांग्रेस को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा है, जब कुछ ही दिनों में यहां विधानसभा चुनाव होना है। आज निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी।
Big Shock to Congress मिली जानकारी के अनुसार उंझा उमिया माताजी संस्थान स्वागत समिति के अध्यक्ष, उंझा नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष दशरथ भाई पटेल ने पार्टी छोड़ दी है। वहीं, उंझा तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। इनके साथ ही तालुका की पूर्व पंचायत अध्यक्ष शांताबेन पटेल, पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि महेश चौधरी सहित 50 से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
Read More: शशि थरूर ने दिखाए बगावती तेवर, कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व को लेकर कही ये बड़ी बात
बता दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में तारीख का ऐलान आज यानि शुक्रवार को होना तय माना जा रहा है। चुनाव आयोग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीख घोषित कर सकते है। दोनों राज्यों में राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंकने में लगी है।