Kejriwal on 3-day CBI remand, will be able to meet his wife for 30 minutes every day
दिल्ली: राज्य के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बड़ा झटका लगा हैं। (CM Kejriwal bail stayed) HC ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी हैं।
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। ईडी का कहना है कि निचली अदालत में उसका पक्ष नहीं सुना गया। ऐसे में हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने तक निचली अदालत के आदेश पर स्टे दे दिया है। ऐसे में आज केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे। कोर्ट ने केस से संबंधित सभी दस्तावेज मंगाए हैं।
ED urges Delhi High Court to stay trial court order granting bail to Arvind Kejriwal
Read @ANI Story | https://t.co/gx9hj6dr0z#ArvindKejriwal #ED #DelhiHighCourt pic.twitter.com/3jGHzwlKsg
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2024