Yash Mittal murder case

Yash Mittal murder case: पहले विवाद फिर हत्या..दोस्तों ने ऐसे रची थी साजिश, जानें यश मित्तल हत्याकांड की पूरी कहानी

Yash Mittal murder case: पहले विवाद फिर हत्या..दोस्तों ने ऐसे रची थी साजिश, जानें यश मित्तल हत्याकांड की पूरी कहानी

Edited By :   Modified Date:  February 29, 2024 / 01:04 PM IST, Published Date : February 29, 2024/1:04 pm IST

नई दिल्ली: Yash Mittal murder case ग्रेटर नोएडा के एक नामी यूनिवर्सिटी के बीबीए के छात्र यश मित्तल हत्या के मामले में शामिल आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन आरोपियों को गोली लगी है। तीनों आरोपियो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रोपियों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Read More: #SarkarOnIBC24: ‘खाट पंचायत..कितनी बनेगी बात? राजगढ़ में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी 

Yash Mittal murder case आपको बता दें कि अमरोहा के व्यापारी प्रदीप मित्तल का बेटा यश मित्तल ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र था, जो 26 फरवरी को अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसके थाने में जाकर उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद दादरी पुलिस ने टीम गठित कर यश मित्तल की तलाशी शुरू कर दी।

Read More: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, 17,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास 

ऐसे मिला सुराग

दादरी पुलिस ने यश मित्तल की तलाशी के लिए कई ​टीमों का गठन किया और यूनिवर्सिटी में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले। जिसमें पाया गया कि यश मित्तल मोबाइल पर किसी से बात करते हुए यूनिवर्सिटी से निकल कर अपनी मर्जी से एक कार में बैठकर कहीं गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल ​निकाली। जिसमें एक नंबर अमरोहा जिले के थाना गजरौला निवासी रचित का था। यश मित्तल की तलाशी के लिए संभावित स्थानों पर गजरौला में ऑपरेशन चला कर सर्विलांस की मदद से आरोपी रचित नागर से पूछताछ की गई।

Read More: Police Constable Bharti 2024: पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, महिलाओं के लिए इतनी सीटें आरक्षित 

पार्टी के दौरान हत्या

पूछताछ के दौरा आरोपी रचित ने बताया कि 26 फरवरी को यश मित्तल को फोन करके पार्टी करने के लिए यूनिवर्सिटी में बुलाया गया था। यश अपने कुछ साथी के साथ अमरोहा के जंगल में जाकर पार्टी किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर साथियों के साथ विवाद हो गया और यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव को 5 से 6 फीट गड्ढा खोदकर गाढ़ दिया। इस मामले में गजरौला पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।