Satyendar Jain gets bail in money laundering case

Satyendar Jain Got Bail : AAP नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, 18 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर

Satyendar Jain Got Bail : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को

Edited By :   Modified Date:  October 18, 2024 / 04:35 PM IST, Published Date : October 18, 2024/4:33 pm IST

नई दिल्ली : Satyendar Jain Got Bail : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने करीब 18 महीने तक जेल में बंद रहकर सजा काटी है। हालांकि ईडी ने सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया है, लेकिन कोर्ट ने कहा कि उन्होंने जेल में लंबी सजा काटी है। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है, उन्हें 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरना होगा।

Read More : प्रेमिका ने बंद की बातचीत तो नाराज प्रेमी ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या, बिलासपुर में सनसनीखेज वारदात

Satyendar Jain Got Bail : जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की लंबी हिरासत का हवाला दिया और मनीष सिसोदिया के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भी संदर्भ दिया, जिसमें मौलिक अधिकार के रूप में त्वरित सुनवाई के अधिकार पर जोर दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp