बड़ी राहत.. तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं.. AIIMS-WHO के सर्वे में खुलासा | Big relief.. Children are not much at risk in the third wave

बड़ी राहत.. तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं.. AIIMS-WHO के सर्वे में खुलासा

बड़ी राहत.. तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं.. AIIMS-WHO के सर्वे में खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 18, 2021 3:16 am IST

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने का खतरा अब नहीं है। बच्चों के एडल्ट्स की तुलना में बहुत अधिक प्रभावित होने की संभावना नहीं है। देश में चल रहे एक अध्ययन के अंतरिम नतीजों में यह दावा किया गया है कि सीरो पॉजिटिविटी दर बच्चों में अधिक है, इसलिए 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों का कोरोना से प्रभावित होने का खतरा कम है। 

पढ़ें- बढ़ती महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हल्लाबोल…

सीरो-पॉजिटिविटी खून में एक विशेष प्रकार की एंटीबॉडी की मौजूदगी है। देश में कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों और किशोरों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच अध्ययन के नतीजे आए हैं। अध्ययन के अंतरिम नतीजे मेडआरक्सीव में जारी किए गए हैं जो एक प्रकाशन पूर्व सर्वर है। ये नतीजे 4,509 भागीदारों के मीडियम टर्म एनालिसिस पर आधारित हैं। इनमें दो से 17 साल के आयु समूह के 700 बच्चों को, जबकि 18 या इससे अधिक आयु समूह के 3,809 व्यक्तियों को शामिल किया गया। ये लोग पांच राज्यों से लिए गए थे।

पढ़ें- नशे का बड़ा खुलासा.. मुंबई एयरपोर्ट पर 21 करोड़ रुप…

नतीजों में कहा गया है, ‘सीरो मौजूदगी 18 साल से कम उम्र के आयु समूह में 55।7 है और 18 साल से अधिक उम्र के आयु समूह में 63।5 प्रतिशत है। एडल्ट्स और बच्चों के बीच मौजूदगी में सांख्यिकी रूप से कोई मायने रखने वाला कोई अंतर नहीं है। अध्ययन के नतीजे के मुताबिक, शहरी स्थानों (दिल्ली में) की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में सीरो पॉजिटिविटी दर कम पाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में वयस्कों की तुलना में अपेक्षाकृत कम सीरो पॉजिटिविटी पाई गई।

पढ़ें- आए थे बीमार दादा को देखने.. लेकिन ससुर की रिवाल्वर …

आंकड़े जुटाने की अवधि 15 मार्च से 15 जून के बीच की थी। इन्हें पांच स्थानों से लिया गया, जिनमें दिल्ली शहरी पुनर्वास कॉलोनी, दिल्ली ग्रामीण (दिल्ली-एनसीआर के तहत फरीदाबाद जिले के गांव), भुवनेश्वर ग्रामीण क्षेत्र, गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र और अगरतला ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। ये नतीजे बहु-केंद्रित, आबादी आधारित, उम्र आधारित सीरो मौजूदगी अध्ययन का हिस्सा है।

पढ़ें- मामा के फलदान में भांजे की मौत, हर्ष फायर के दौरान बच्चे के गर्दन के आर-पार हुई गोली, मौत से खलबली

जिसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डिपार्टमेंट फॉर सेंटर ऑफ मेडिसीन के प्रोफेसर पुनीत मिश्रा, शशि कांत और संजय के राय सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन यूनिटी अध्ययनों के तहत किया जा रहा है। यह अध्ययन पांच चयनित राज्यों में कुल 10,000 की प्रस्तावित आबादी के बीच किया जा रहा है।

 

 
Flowers