राहतभरी खबर : UK, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट पर भी कोवैक्सीन असरदार, ICMR का दावा | Big news of relief: covaxin is also effective on UK, Brazil and South African variants, ICMR claim

राहतभरी खबर : UK, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट पर भी कोवैक्सीन असरदार, ICMR का दावा

राहतभरी खबर : UK, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट पर भी कोवैक्सीन असरदार, ICMR का दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : April 21, 2021/8:39 am IST

नई दिल्ली। कोरोना के प्रकोप के बीच अच्छी और राहत की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दावा किया है, कि कोवैक्सीन डबल म्यूटेंट कोरोना वेरिएंट को भी खत्म कर देती है।

Read More News: ‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

अपनी स्टडी के आधार पर आईसीएमआर ने कहा कि ब्राजील वेरिएंट , यूके वेरिएंट और साउथ अफ्रीकन वेरिएंट को भी कोवैक्सीन खत्म कर देती है।

Read More News: ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स

बता दें कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट के कारण ही तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। फिलहाल आईसीएमआर के दावों ने कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी राहत दी है।

Read More News: 18+ को वैक्सीन…केंद्र-छत्तीसगढ़ आमने-सामने…कांग्रेस पूछा- इतने टीके कहां से आएंगे?