NDA Meeting Today at JP Nadda House

NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं की बड़ी बैठक.. आंबेडकर विवाद पर होगा मंथन, साथ ही इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं की बड़ी बैठक.. आंबेडकर विवाद पर होगा मंथन, साथ ही इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा | Latest Hindi News

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 09:01 AM IST
,
Published Date: December 25, 2024 8:57 am IST

नई दिल्ली। NDA Meeting Today : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। आज के दिन दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बड़े नेताओं की बैठक होने वाली है। इस बैठक में आंबेडकर विवाद समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार कल शाम 4 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर ये बैठक होगी। इस दौरा ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा एनडीए के घटक दलों में बेहतर तालमेल पर भी चर्चा होगी।

read more : Rashifal 25 December 2024 : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान गणेश, हर इच्छा होगी पूरी, जातकों पर होगी पैसों की बरसात 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर होने वाली इस मीटिंग का मकसद सहयोगियों के बीच समन्वय को मजबूत करना और विपक्ष का बयान का मुकाबला करना है। यह मीटिंग पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर हो रही है। जानकारी मुताबिक नाम बताने की शर्त पर एक सीनियर भाजपा नेता ने कहा,’एजेंडा शाह की टिप्पणी पर विवाद को दूर करने और एनडीए के खिलाफ विपक्ष के मनगढ़ंत बयान को उजागर करने पर केंद्रित होगा।’ नेता ने कहा,’चर्चा चुनावी रणनीति और गठबंधन समन्वय पर भी होगी।’

 

भाजपा नेता यह भी मानते हैं कि जिस तरह आंबेडकर पर अमित शाह के एक बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है, उसके पीछे विपक्ष की सोची-समझी रणनीति है। विपक्ष जानता है कि वह भाजपा को केवल संविधान, आरक्षण और आंबेडकर जैसे मुद्दों के इर्द-गिर्द ही घेर सकती है। यही कारण है कि वह इस मुद्दे पर बहुत आक्रामक रुख अपनाए हुए है। अब भाजपा विपक्ष को उसी के सुर में जवाब देने की रणनीति बना रही है।

 

इसके अलावा सूत्रों ने की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक समान नागरिक संहिता (UCC), वक्फ बोर्ड बिल और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव जैसे अहम मुद्दों पर भी गठबंधन नेताओं के साथ चर्चा हो सकती है, जो भाजपा के लिए महत्वपूर्ण बनकर उभरे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

एनडीए बैठक आज क्यों हो रही है?
आज की एनडीए बैठक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर हो रही है। इसका उद्देश्य सहयोगी दलों के बीच समन्वय को मजबूत करना और विपक्ष की रणनीतियों का मुकाबला करना है।

इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी?
इस बैठक में आंबेडकर विवाद, चुनावी रणनीति, एनडीए गठबंधन के समन्वय, समान नागरिक संहिता (UCC), वक्फ बोर्ड बिल, और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

एनडीए बैठक में विपक्ष के बारे में क्या चर्चा होगी?
एनडीए बैठक में विपक्ष द्वारा आंबेडकर और संविधान के मुद्दों पर उठाए गए विवादों का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा, विपक्ष के मनगढ़ंत बयानों का भी पर्दाफाश किया जाएगा।

एनडीए बैठक किसके घर पर हो रही है?
यह बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हो रही है।

एनडीए बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?
एनडीए बैठक का मुख्य उद्देश्य गठबंधन दलों के बीच तालमेल को बेहतर बनाना और चुनावी रणनीतियों पर विचार करना है।

 
Flowers