यहां के सीएम की सुरक्षा में भारी चूक, रोड शो के दौरान फटा गाड़ी का रेडिएटर, मची अफरा-तफरी

यहां के सीएम की सुरक्षा में भारी चूक, रोड शो के दौरान फटा गाड़ी का रेडिएटर, Big lapse in security of Bhajanlal Sharma, radiator of car burst during road show

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 10:53 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 12:29 AM IST

बूंदीः Bhajanlal Sharma security lapse  राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में सोमवार को एक बार फिर बड़ी चूक हो गई। बूंदी में रोड शो के दौरान उनकी कार का रेडिएटर फट गया। रेडिएटर फटने से गाड़ी बंद हो गई और बोनट से धुआं निकालने लगा। जैसे सीएम की गाड़ी में तेज धमाका हुआ तो मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद सीएम सुरक्षा के अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

Read More : Cabinet Mantri Par jaan Leva Hamla: शादी सामारोह में कैबिनेट मंत्री पर जानलेवा हमला का वीडियो आया सामने, छह लोगों ने किया हत्या का प्रयास 

Bhajanlal Sharma security lapse  दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को राजस्थान के बूंदी जिले में एक रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जिस जीप में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो करवाया जा रहा था, वह बूंदी वन विभाग में निजी रूप से पर्यटकों को ट्रैकिंग करवाने के लिए काम में ली जाती है। ओपन जीप होने के चलते रोड शो में काम में लिया गया।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: ‘कांग्रेस ने राजनांदगांव का चुनाव आसान कर दिया’, जानें CM साय ने ऐसा क्यों कहा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गर्मी के चलते रेडिएटर में पानी की कमी हो गई थी और करीब डेढ़ से दो किलोमीटर चले रोड शो में हीटिंग होने की वजह से रेडिएटर का चेंबर फट गया और बोनट से धुआं निकालने लगा। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन सवाल खड़ा होता है कि जिस जीप को रोड शो में शामिल किया गया

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो