GST Council 55th Meeting: जैसलमेर। राजस्थान केजैसलमेर में आज य़ानी 21 दिसंबर को पहली बार जीएसटी परिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने जा रहे मेहमानों के लिए खास तैयारियां की गई है। बता दें कि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक शहर के फाइव स्टार होटल मेरियट में होगी। बता दें कि, GST काउंसिल की बैठक में कई प्रदेशों के सीएम समेत फाइनेंस मिनिस्टर और सेक्रेटरी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में राज्यों की देश के आर्थिक विकास में भागीदारी पर चर्चा की जाएगी।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी छूट
इस बैठक में जैबीमा, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम, बोतलबंद पानी, साइकिल पर टैक्स में छूट का फैसला लिया जा सकता है। साथ ही कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी माफ की जा सकती है। हालांकि 5 लाख से ज्यादा की राशि पर ये कवर लागू नहीं होने वाला है। जीएसटी काउंसिल की ये बैठक हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए और इंश्योरेंस पॉलिसी को किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। साथ ही इस प्रस्ताव से भारत के टैक्स सिस्टम को और भी ज्यादा सरल और समावेशी बनाने में मदद मिल सकती है।
टैक्स स्लैब में बदलाव पर हो सकती है चर्चा
पिछले वित्त वर्ष 2024 में पेश किए गए बजट से देश की आम जनता को काफी उम्मीदें थी। उम्मीद की जा रही थी कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। आम बजट से पहले होने वाली जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने पर चर्चा हो सकती है।
GST Council की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमेर शहर के फाइव स्टार होटल मेरियट में हो रही है।
इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं।
इस बैठक में जैबीमा, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम, बोतलबंद पानी, और साइकिल पर टैक्स में छूट सहित राज्यों की देश के आर्थिक विकास में भागीदारी पर चर्चा हो सकती है।
इस बैठक में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और सचिव हिस्सा ले रहे हैं।
PM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
58 mins agoकोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय…
7 hours agoसंभल से सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप,…
13 mins ago