नई दिल्ली : Big announcement of Neeraj Bawana gang : कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में एक बार फिर गैंगवार शुरू होने के आसार नजर आ रहे है। इस मामले में विक्की डोंगर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है। नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी दी है। बवाना गैंग ने कहा है कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे।
नीरज बवाना गैंग ने अपने ऐलान में कहा है कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वो दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे। बता दें कि नीरज बवाना का नाम हाल ही में पहलवान सुशील कुमार मामले में काफी चर्चा में रहा था।
Big announcement of Neeraj Bawana gang : नीरज बवाना दिल्ली के पास स्थित बवाना गांव का रहने वाला है। इसी वजह से उसके नाम के साथ बवाना जुड़ गया। नीरज पर हत्या, डकैती, लूट, जबरन उगाही, लोगों को धमकी देने और जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं। ये मामले सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर के थानों में दर्ज हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना जेल के अंदर से ही अपने गैंग को चला रहा है। इतना ही नहीं नीरज के गुर्गे उसका पूरा सोशल मीडिया भी संभालते हैं।
Big announcement of Neeraj Bawana gang : अगर बात नीरज की गैंग की करें तो उसके गैंग में लोकल लड़कों के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बदमाश शामिल हैं। जो लूट, डकैती, जबरन उगाही और कत्ल के मामलों में शामिल हैं। इनके निशाने पर वो प्रॉपर्टी भी होती है जिसे लेकर विवाद होता है। एक वक्त था जब दिल्ली में नीतू दाबोदा का दबदबा था, लेकिन पुलिस एनकाउंटर में नीतू के मारे जाने के बाद नीतू की गैंग के कई बदमाश नीरज के साथ जुड़ गए और नीरज का गैंग न सिर्फ बड़ा हो गया बल्कि खतरनाक भी हो गया।
यह भी पढ़े : न्याय नहीं मिलने से परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला…
Big announcement of Neeraj Bawana gang : इसी बीच मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड में लिया है। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल बिश्नोई को लेकर मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक लॉरेंस को स्पेशल सेल ने पांच दिन की कस्टडी में लिया है। आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रची थी। मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने भटिंडा और फिरोजपुर जेल में बंद दो गैंगस्टर मनप्रीत सिंह और शरद को 5 दिन के प्रोडक्ट्स वारंट पर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य हैं।
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
5 hours ago