Big announcement of Army Chief amidst 'Agneepath Scheme', notification

‘अग्निपथ योजना’ के विरोध के बीच थल सेना प्रमुख ने की बड़ी घोषणा, दो दिनों के भीतर जारी होगा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

Big announcement of Army Chief for 'Agneepath Scheme' : देशभर में ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच थल सेना प्रमुख जनरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: June 17, 2022 5:57 pm IST

नई दिल्ली : Big announcement of Army Chief for ‘Agneepath Scheme’ : देशभर में ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन पंजीकरण और रैली का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेंगे। जहां तक ​​भर्ती प्रशिक्षण केंद्रों पर जाने वाले अग्निवीरों का सवाल है, तो केंद्रों पर इस दिसंबर (2022 में) से अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा। हम अपने युवाओं का आह्वान करते हैं कि वे भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़े : बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार जैन, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कही ये बात… 

भर्ती की आयु सीमा में हुई बढ़ोतरी

Big announcement of Army Chief for ‘Agneepath Scheme’ :  बता दें कि, इससे पहले कल ‘अग्निपथ योजना’ के लिए भर्ती चक्र के लिए प्रवेश आयु को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के लिए एकमुश्त छूट देने का ऐलान सरकार द्वारा किया गया था। थल सेना प्रमुख ने आगे कहा कि, यह निर्णय हमारे ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो COVID महामारी के बावजूद भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, जो पिछले दो वर्षों में COVID प्रतिबंधों के कारण पूरी नहीं हो सकीं।

इस बीच भारत वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, ‘यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा (भर्ती के लिए) को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे युवाओं को लाभ होगा। भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।’

यह भी पढ़े : अग्निपथ हिंसा की आंच पहुंची छत्तीसगढ़, बिहार से आने वाली 3 ट्रेनें रद्द 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की योजना का लाभ उठाने की अपील

Big announcement of Army Chief for ‘Agneepath Scheme’ :  इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार सुबह बातचीत में युवाओं से भर्ती की तैयारी करने और इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई अग्निपथ योजना भारत के नौजवानों को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश की सेवा करने का एक सुनहरा अवसर देता है।

यह भी पढ़े : राहुल की हालत में तेजी से हो रहा सुधार, CMHO प्रमोद महाजन ने दी जानकारी 

14 जून को हुई थी अग्निपथ योजना

Big announcement of Army Chief for ‘Agneepath Scheme’ :  इससे पहले 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा करते हुए बताया गया था कि इसके तहत आवेदन करने वालों की सीमा आयु 17.5 से 21 वर्ष निर्धारित की गई है। पिछले 2 वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के कारण सशस्त्र बलों में भर्ती नहीं हुई है। अग्निपथ स्कीम के ​खिलाफ देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू होने के कारण केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि साल 2022 के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी जिसके तहत आवेदन करने वालों की ऊपरी आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

 
Flowers