Big announcement for Govt employees, these facilities will available with insurance

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, 15 लाख रुपए बीमा सहित मिलेगी ये सुविधाएं

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, 15 लाख रुपए बीमा सहित मिलेगी ये सुविधाएं : Big announcement for government employees, these facilities will be available with insurance of Rs 15 lakh

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : June 8, 2022/10:14 pm IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि बीमा कवर जम्मू कश्मीर बैंक की ओर से प्रदान किया जाएगा।

Read more :  खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती है दिशानी चक्रवर्ती, फोटो देखकर आप हो जाएंगे शॉक 

सिन्हा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंक की ‘फोन पे लोन’ सुविधा भी शुरू की। बैंक और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच एक समझौते के तहत मिलने वाले प्रस्तावों के अलावा, सभी स्थायी कर्मचारियों के लिए मुफ्त समूह व्यक्तिगत बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि बैंक ने बीमा कवर बढ़ाने के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के साथ अनुबंध किया है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी को सभी आवश्यक कागजात जमा करने के 15 कार्य दिवसों के भीतर दावों का निपटान करना होगा।

Read more : बैंक कर्मचारियों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, जाने क्या है उनकी प्रमुख मांगे  

प्रवक्ता ने बताया कि ‘फोन पे लोन’ योजना के तहत वेतनभोगी कर्मचारी रियायती ब्याज दर पर व्यक्तिगत उपभोग ऋण और नकद ऋण सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जम्मू कश्मीर बैंक के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बलदेव प्रकाश ने बैंक के प्रभावी कामकाज को समर्थन देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन का आभार व्यक्त किया।