कोलकाता, आठ नवंबर (भाषा) विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। विश्वविद्यालय में उनके पांच साल के कार्यकाल के दौरान कई विवाद भी हुई, जिनमें अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के साथ भूमि विवाद और यूनेस्को पट्टिका मुद्दे पर विवाद प्रमुख रहे।
विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना में कहा कि कला भवन (ललित कला संस्थान) के प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार मलिक को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि मलिक नौ नवंबर के पूर्वाह्न से नए कुलपति के पदभार ग्रहण करने तक या शिक्षा मंत्रालय के अगले आदेश तक कुलपति के कर्तव्यों का पालन करेंगे।
भाषा खारी वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)