बीदर ठेकेदार आत्महत्या मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल निलंबित |

बीदर ठेकेदार आत्महत्या मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल निलंबित

बीदर ठेकेदार आत्महत्या मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल निलंबित

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 10:53 AM IST
,
Published Date: December 28, 2024 10:53 am IST

बीदर (कर्नाटक), 28 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के बीदर में 26 वर्षीय एक ठेकेदार द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के मामले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में गांधीगंज पुलिस थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजेश चेलवा और शमाला को शुक्रवार को निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने पीड़ित के परिवार द्वारा पुलिस थाने पहुंचने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं की थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय दोनों हेड कांस्टेबल ने परिवार को धन्नूर पुलिस थाने जाने का सुझाव दिया और कहा कि पीड़ित कट्टी तुगांव गांव की है।’

उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

बीदर के भालकी तालुक के तुंगदकट्टी के मूल निवासी सचिन पांचाल ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग में एक ठेका लिया था।

सुसाइड नोट में पंचाल ने आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद राजू कपनूर और सात अन्य लोग उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। कपनूर कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे के कथित तौर पर करीबी सहयोगी हैं।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खरगे ने कहा था कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है और वह व्यक्तिगत रूप से जांच की मांग करेंगे ताकि मामले में सच सामने आ सके।

भाषा योगेश जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers