भुवनेश्वर, सात नवंबर (भाषा) हैदराबाद के लिए निर्धारित एक उड़ान के दो बार रद्द होने को लेकर कई यात्रियों ने बृहस्पतिवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर विरोध प्रदर्शन किया।
कई यात्रियों ने दावा किया कि उड़ान रद्द होने के कारण उनके निर्धारित कार्यक्रम बाधित हुए हैं।
प्रदर्शनकारी यात्रियों के अनुसार, एक निजी विमानन कंपनी द्वारा भुवनेश्वर से हैदराबाद के लिए संचालित उनकी उड़ान बुधवार को रद्द कर दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बताया गया था कि बृहस्पतिवार को उड़ान का समय पुनर्निर्धारित किया गया है, लेकिन इसे फिर से रद्द कर दिया गया, जिससे उन्हें असुविधा हुई।
यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उन्हें उड़ान रद्द होने के संबंध में किसी विशेष कारण के बारे में सूचित नहीं किया है।
बीपीआईए, भुवनेश्वर के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने कहा कि तकनीकी समस्याओं के कारण बृहस्पतिवार को हैदराबाद से उड़ान के आगमन में देरी हुई।
प्रधान ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को सुबह 11:15 बजे विमान भुवनेश्वर में उतरा और गंतव्य के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है। तकनीकी समस्याओं के मामले में सुरक्षा पहली एवं सबसे बड़ी प्राथमिकता है और यात्रियों को देरी के कारणों को स्वीकार करना चाहिए।’’
भाषा
शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को…
10 hours agoCRPF New DG Vitul Kumar: इस तेजतर्रार IPS अफसर को…
11 hours ago