देहरादून, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में बुधवार को हुई बस दुर्घटना के बाद तत्काल मौके पर न पहुंचने और कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में उत्तराखंड सरकार ने कुमांउ मंडल की मंडलीय प्रबंधक (संचालन) पूजा जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी और 23 अन्य घायल हो गए थे ।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नरेन्द्र कुमार जोशी द्वारा यहां जारी एक आदेश में कहा गया है कि जोशी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निगम मुख्यालय, देहरादून से संबंद्ध किया जाता है ।
जोशी पर पिथौरागढ़—हल्द्वानी मार्ग पर संचालित हल्द्वानी डिपो की बस के खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात तत्काल घटनास्थल पर नहीं पहुंचने, उच्चाधिकारियों द्वारा फोन किए जाने पर फोन न उठाने, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का सही से निर्वहन न करने एवं अधिकारी सेवा विनियमावली—2009 के विपरीत कृत्य करने का आरोप लगाया गया है ।
भाषा दीप्ति रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एनजीटी ने आदेश का पालन न करने को लेकर उत्तर…
35 mins ago