नई दिल्ली: Pinky Uncle Passed Away दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्यार से पिंकी अंकल के नाम से पुकारे जाने वाले लोकप्रिय भेल-पूरी विक्रेता सुनील सेठी का निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में 40 से भेलपुरी बेच रहे थे। बताया जा रहा है कि कैंपस लॉ सेंटर की शाम की बिल्डिंग के पास उनका ठेला करीब 40 सालों से लोगों की पसंदीदा जगह रहा है। उनके निधन के बाद अब उत्तरी परिसर में खालीपन आ गया है।
Pinky Uncle Passed Away बताया जा रहा है कि उनका ठेला करीब 40 सालों से कैंपस लॉ सेंटर के पास लगता था। पहले से तो वो फेमस ही थे, लेकिन वीडियो के जरिए उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हो गई। पिंकी अंकल अपनी बातों से लोगों को हंसाते थे, जिससे लोगों को मनोरंजन हो जाता था। वह मजाक में कहते थे कि मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं। अभी मेरी उम्र 22 साल है।
उनके निधन पर उनके फैंस ने दुख जताया है। बीए (प्रोग) अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान के दूसरे वर्ष के छात्र निखिल सिंगला कहते हैं, “60 रुपये की भेल पूरी की प्लेट अब कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी।” “पिंकी अंकल का 17 नवंबर को निधन हो गया और तब से मुझे उनके विनोदी स्वभाव और मजेदार टिप्पणियों की याद आ रही है, जिन्हें मैं हर बार अपनी कक्षाओं के बीच में भेल की प्लेट लेने के लिए जाता था। उनका स्वभाव उतना ही तीखा था जितना कि उनके द्वारा परोसी गई भेल पूरी।”
Rip Sunil Sethi uncle(Bhelpuri wale uncle)😭😭😭 pic.twitter.com/JBzRUryAc0
— Reema (@_reema_art_10) November 18, 2024
Follow us on your favorite platform: