नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने आठवें वेतन आयोग के गठन को केंद्र द्वारा मंजूरी दिए जाने के फैसले की सराहना की।
बीएमएस ने कहा कि यह फैसला कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बीएमएस के महासचिव रवींद्र हिमटे ने एक बयान में कहा, ‘यह भारत सरकार और उसके नेता की श्रमिकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’
उन्होंने कहा कि बीएमएस लंबे समय से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रतिनिधि लगातार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इस पर चर्चा कर रहे थे।’’
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केरल की भरतपुझा नदी में एक ही परिवार के चार…
34 mins agoमहाकुंभ के दौरान छह दिन में सात करोड़ लोगों ने…
55 mins ago