कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति ने स्वीकारी गांजा सेवन करने की बात, पूछताछ के दौरान दंपति ने किया खुलासा | Bharti & her husband Harsh Limbachiya accepted consumption of Ganja

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति ने स्वीकारी गांजा सेवन करने की बात, पूछताछ के दौरान दंपति ने किया खुलासा

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति ने स्वीकारी गांजा सेवन करने की बात, पूछताछ के दौरान दंपति ने किया खुलासा

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:09 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:09 pm IST

मुंबई: एनसीबी की टीम ने शनिवार को हास्य कलाकार (कॉमेडियन) भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर दबिश देकर गांजा जब्त किया था। इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों ने गांजा सेवन करने की बात कबूल की है। फिलहाल भारती और हर्ष की जांच जारी है।

Read More: कल केरल जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल की माता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी मनोरंजन उद्योग में मादक पदाथों के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गई थी। जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली। उनके घर से थोड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

Read More: मंत्री शिव डहरिया ने किया पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित छठ घाट का लोकार्पण, व्रतियों को दी की शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि सिंह का नाम एक ड्रग कारोबारी से पूछताछ के दौरान सामने आया था। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी महानगर में दो अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रही है। भारती सिंह टीवी पर कई कॉमेडी और रियलिटी शो में दिखती रही हैं। बता दें कि एनसीबी जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित उपयोग की जांच कर रही है।

 
Flowers