पंजाब । राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान हमेशा अपने बयानो को लेकर सुर्खियों में रहते है। आए दिन केंद्र सरकार के साथ उनकी नोक झोंक देखने को मिलती है। बीते दिनों सीएम मान ने बड़ा बयान दे दिया। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया के गलियारों में बढ़ी तेजी से हो रही है। सीएम मान ने कहा केन्द्र सरकार से हमने स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह और करतार सिंह सराभा को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।
यह भी पढ़े : आजम खान की याचिका खारिज, कोर्ट ने सुनाई थी 3 साल की जेल की सजा…
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस मुद्दे को केन्द्र के समक्ष उठाएगी। मान ने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर हुआ है। वे सराभा गांव में करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भारत रत्न से सम्मनित करने से सम्मान का गौरव और बढ़ जाएगा।