नई दिल्ली: Bhabhi Romance with Devar अपनी शादी को हर कोई खास बनाना चाहता है। शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन हर संभव कोशिश करते हैं। चाहे वह सजने संवरने की बात हो या संगीत के लिए डांस हो। वहीं शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो की भरमार हो गई है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसमें युवक एक महिला के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों देवर भाभी हैं।
Bhabhi Romance with Devar वायरल हो रहे इस वीडियो को आप यू-ट्यूब पर देख सकते हैं. वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज आए हैं। वीडियो में आप देवर-भाभी को फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने ‘उफ्फ क्या रात आई है’ पर झूमकर डांस करते हुए देख सकते हैं। देवर अपनी भाभी का हाथ थामे रोमांटिक डांस कर ही रहा होता है कि पीछे से दूल्हे मियां जल्दी-जल्दी चलते हुए डीजे के पास जाते हैं और उसे कुछ कहने लग जाते हैं। दूल्हे मियां का मिजाज देख देवर भी हालात भांप लेता है। इसके बाद वह डांस फ्लोर पर आता है और दोनों से कुछ कहता है।
Read More: POLICE Bharti : 18,331 पद के लिए 11 लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन, अब ठप हुआ वेबसाइट
सोशल मीडिया में इस वीडियो पर ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आज तो भाभी की शामत है’। तो वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘इस तरह अपने देवर के साथ कौन डांस करता है भाई’। तो वहीं कुछ यूजर्स देवर-भाभी के डांस को खूबसूरत भी बता रहे हैं।