बेंगलुरु, तीन दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु पुलिस ने इंजीनियरिंग सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) के एक कर्मचारी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह मामला 13 नवंबर को तब प्रकाश में आया जब केईए अधिकारियों ने मल्लेश्वरम पुलिस थाने में शिकायत दी। इसमें 2024-2025 के स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में संदिग्ध तौर पर सीट ‘ब्लॉक’ किये जाने की जानकारी दी गई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार जांच के दौरान तीन निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रबंधन से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने केईए के एक कर्मचारी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में बिचौलिए और कुछ इंजीनियरिंग कॉलेजों के कर्मचारी शामिल हैं।’’
गिरफ्तारियां हाल के दिनों में की गई जिनमें से तीन संदिग्धों को सोमवार को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि केईए की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात आदि अपराधों से संबंधित विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार, जो अभ्यर्थी सीट लेना भी नहीं चाहते थे उनमें से कुछ की प्रविष्टियां कॉलेजों में दाखिले के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल की जा रही थीं। आरोपियों ने 52 अभ्यर्थियों से लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त किए और फिर उम्मीदवारों के रूप में खुद को पेश करते हुए उनकी ओर से प्रविष्टियां दर्ज कराईं।
पुलिस ने एक बयान में आरोप लगाया कि आरोपियों ने बीएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, आकाश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सरकारी कोटे के तहत इंजीनियरिंग सीटों को ‘ब्लॉक’ कर लिया, जिससे निजी कॉलेजों को फायदा हुआ और पात्र उम्मीदवारों को उनके अवसरों से वंचित किया गया।
बयान में कहा गया कि जांच के अनुसार आरोपियों ने गोवा, बेंगलुरु, शिवमोगा, दावणगेरे और चिकमगलुरु के कदुर में निजी कॉलेजों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों से ‘लॉग इन’ करने के लिए मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपराध में इस्तेमाल किए गए 13 मोबाइल फोन, कई दस्तावेज और तीन लैपटॉप जलाकर सबूत नष्ट कर दिए। जांच के लिए अधजली सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
भाषा खारी पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)