Crime News: बार-बार आवाज देने के बाद भी मालिक नहीं खोल रहे थे दरवाजा, काम वाली ने बुला ली पुलिस, अंदर का नजारा देख सबके उड़ गए होश

बार-बार आवाज देने के बाद भी मालिक नहीं खोल रहे थे दरवाजा, Bengaluru News: Four members of a family found dead in rented house

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 07:15 AM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 01:55 PM IST

बेंगलुरुः Bengaluru News  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर और उसकी पत्नी ने यहां अपने किराये के मकान में अपने दो नाबालिग बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनूप कुमार (38), उनकी पत्नी राखी (35), उनकी पांच वर्षीय बेटी और दो वर्षीय बेटे के रूप में की गई है। पुलिस को संदेह है कि दंपति ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More: All School Closed: 13 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी 

Bengaluru News  पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह दंपति घर में फंदे से लटके पाए गए और आत्महत्या के पीछे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अनूप कुमार एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर काम करता था। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला यह परिवार पिछले दो साल से वर्तमान पते पर रह रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब घरेलू सहायिका काम पर आई। बार-बार कोशिश करने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर महिला ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मकान में दाखिल हुई तब शव मिले।

Read More : Pune Road Accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ परिवार, पिता समेत दो बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम 

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के पीछे एक कारण वित्तीय लेनदेन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अनूप कुमार ने किसी को व्यापार या जमीन के सौदे के लिए पैसे उधार दिए थे, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हुई। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में अपने भाई को एक ई-मेल लिखा है, जिसकी पुष्टि की जानी है। उन्होंने बताया कि दंपत्ति अपनी बेटी को लेकर भी परेशान थे, जो दिव्यांग बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य बेंगलुरु) शेखर एच. टेक्कन्नावर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है और उनके यहां आने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Read More:  Naxal IED blast in Kutru: कुटरू आईईडी ब्लास्ट के शहीद जवानों को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, सीएम साय दंतेवाड़ा पहुंचकर देंगे श्रद्धांजलि

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp