कोलकाता। Bengali actress Payal Mukherjee attacked : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप मर्डर की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। कई हिस्सों में आंदोलन जारी है। तो वहीं डॉक्टर रेप-मर्डर केस के बाद देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में एक नई घटना ने सबका ध्यान खींच लिया है। दरअसल बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी की कार पर हमला हुआ है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया शेयर की है।
Bengali actress Payal Mukherjee attacked : एक्ट्रेस पायल मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर बताया कि कोलकाता में जब वह अपनी गाड़ी चलाकर साउथ एवेन्यू से जा रही थीं, तभी अचानक एक बाइक आया और उनकी गाड़ी से टकरा गया। इस घटना का खुलासा पायल मुखर्जी ने फेसबुक लाइव के जरिए किया। वीडियो में पायल मुखर्जी बहुत परेशान नजर आ रही हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पायल मुखर्जी काफी इमोशनल नजर आईं, वो काफी डरी हुई लग रही थीं। उन्होंने कहा कि घटना के समय वो कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रही थीं तभी एक बाइक उनकी कार से टकरा गई। बाइक सवार ने गाड़ी का शीशा नीचे करने के लिए कहा और जब पायल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो वो गुस्से में आ गया और शीशा तोड़ दिया। इस दौरान उसने कार में कुछ सफेद पाउडर भी डाला। पायल मुखर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार को पकड़ लिया।
Bengali Actress Payal Mukherjee said in a live video that she was attacked and abused by bike-borne assailants.
She said that her life in danger. This happened near Kolkata’s South Avenue.
Now even celebrities are not feeling safe in West Bengal.pic.twitter.com/6IuayTWTa7
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) August 23, 2024
पायल बंगाली इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने बंगाली फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री बनने से पहले वे टेक्नो इंडिया में एक सहायक टीचर के रूप में भी काम करती थीं। उनका विषय फार्माकोलॉजी था। पायेल के साथ हुई इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
3 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
11 hours ago