कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल की शिक्षा प्रणाली में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं, शिक्षक भर्ती ‘घोटाले’ तथा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा संस्थानों के कामकाज में ‘‘हस्तक्षेप’’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई।
‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के सैकड़ों कार्यकर्ता साल्ट लेक स्थित राज्य शिक्षा मुख्यालय ‘विकास भवन’ के पास मुख्य सड़क पर बैठ गए और पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को पार करने की कोशिश की, जिसके कारण झड़प हो गई।
जैसे ही करीब 50 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर वैन में बैठाया तो अन्य प्रदर्शनकारियों ने चार वाहनों को रोक दिया और तब तक धरना जारी रखने की धमकी दी जब तक कि वे शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को अपना ज्ञापन नहीं सौंप देते।
एसएफआई की राज्य इकाई के सदस्य शुभजीत सरकार ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से बसु और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमारी कई महिला सदस्यों को पुलिस ने पीटा।’’
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने की कोशिश की, यातायात बाधित किया और पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की, जिससे पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)