बंगाल पुलिस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया |

बंगाल पुलिस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया

बंगाल पुलिस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 11:34 PM IST, Published Date : June 25, 2024/11:34 pm IST

कोलकाता, 25 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को प्रतिबंधित बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन ‘शहादत-ए-अल-हिकमा’ से कथित संबंध के लिए एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान नादिया जिला निवासी हरेज शेख के रूप में हुई है और उसे हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि शेख को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार कंप्यूटर विज्ञान के एक छात्र से पूछताछ के दौरान शेख का नाम सामने आया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें कंप्यूटर साइंस के छात्र से पूछताछ के दौरान शेख के बारे में पता चला। आरोपी छात्र को शनिवार रात पश्चिम बर्धमान जिले में गिरफ्तार किया गया था।’’

भाषा

शफीक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)