बंगाल भूमि धंसाव: कांग्रेस ने सरकार पर हालात को लेकर उदासीन रहने का आरोप लगाया |

बंगाल भूमि धंसाव: कांग्रेस ने सरकार पर हालात को लेकर उदासीन रहने का आरोप लगाया

बंगाल भूमि धंसाव: कांग्रेस ने सरकार पर हालात को लेकर उदासीन रहने का आरोप लगाया

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 07:52 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 7:52 pm IST

कोलकाता, 25 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मंगलवार को राज्य सरकार पर हावड़ा जिले की बेलगछिया की स्थिति के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया जहां भूमि घंसाव से कई लोगों बेघर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।

सरकार को सुरक्षा कारणों और क्षेत्र में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के चलते बेलगछिया जाने से रोक दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य सरकार ने विशेषज्ञों द्वारा दी गई उन पूर्व चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया जिसमें कहा गया है कि हावड़ा के बेलगछिया में अनियोजित कचरा फेंकने के कारण ऐसा संकट उत्पन्न हो सकता है।’’

कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि वहां फेंके गए कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग क्यों नहीं किया गया।

सूत्रों ने बताया कि शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बेलगछिया कचरा स्थाल में जमीन धंसने से उत्पन्न समस्या पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। हकीम ने सोमवार को इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि तीन दिनों के भीतर समाधान ढूंढ़ लिया जाएगा।

भूमि धंसाव के कारण कई घर ढह गए हैं जिससे कचारा स्थल और झील के पास रहने वाले करीब 15,000 लोग प्रभावित हुए हैं। संबंधित अधिकारी पानी और बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के कारण ये आपूर्ति बुरी तरह बाधित हो गई है।

भूमि धंसाव के कारण पानी की पाइपलाइन टूट गई है जिससे हावड़ा नगर निगम के कई वार्डों में पानी की भारी कमी हो गई है।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)