बंगाल : पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगासागर पहुंचे |

बंगाल : पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगासागर पहुंचे

बंगाल : पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगासागर पहुंचे

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 12:49 AM IST
,
Published Date: January 14, 2025 12:49 am IST

(तस्वीरों के साथ)

सागर(पश्चिम बंगाल), 13 जनवरी (भाषा) मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम ‘गंगासागर’ में पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप पर पहुंचे हैं।

कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित इस द्वीप पर अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं, हजारों तीर्थयात्री गंगासागर में पहले ही डुबकी लगा चुके हैं, कपिल मुनि आश्रम में पूजा अर्चना कर चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए द्वीप और वहां तक ​​जाने वाले मार्ग पर व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पवित्र स्नान का शुभ मुहूर्त मंगलवार सुबह 6.58 बजे शुरू होगा और 24 घंटे तक जारी रहेगा।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक बुजुर्ग व्यक्ति की रविवार को सागर द्वीप पर हृदयाघात से मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुंभ मेले की तरह इस समय द्वीप पर आयोजित होने वाले गंगासागर मेले को भी राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers