बंगाल सरकार सहकारिता चुनाव के दौरान हुए ‘बम विस्फोट’ पर रिपोर्ट दाखिल करे: उच्च न्यायालय |

बंगाल सरकार सहकारिता चुनाव के दौरान हुए ‘बम विस्फोट’ पर रिपोर्ट दाखिल करे: उच्च न्यायालय

बंगाल सरकार सहकारिता चुनाव के दौरान हुए ‘बम विस्फोट’ पर रिपोर्ट दाखिल करे: उच्च न्यायालय

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 07:40 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 7:40 pm IST

कोलकाता, तीन जनवरी (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक झड़प के दौरान हुए कथित बम विस्फोट को लेकर रिपोर्ट दाखिल करने का शुक्रवार को निर्देश दिया।

यह विस्फोट उस दौरान हुआ था जब एक सहकारी संस्था का चुनाव हो रहा था।

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में, विस्फोट के कारण एक व्यक्ति के घायल होने का दावा करते हुए, पिछले साल आठ दिसंबर को चुनाव के दौरान हुई घटना की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने का अनुरोध किया है।

अदालत के पूर्व के निर्देश के बावजूद राज्य के रिपोर्ट दाखिल नहीं करने को लेकर नाखुशी जताते हुए न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने आदेश दिया कि हलफनामे के रूप में एक रिपोर्ट सात जनवरी को दाखिल की जाए। उसी दिन मामले की फिर से सुनवाई होनी है।

राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने दलील दी कि झड़प के बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया है।

याचिकाकर्ता के वकील ने जांच को एनआईए को हस्तांतरित करने का अनुरोध करते हुए यह भी दावा किया कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत संबद्ध धाराएं मामले में नहीं जोड़ी गई हैं।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers