बंगाल: राज्यपाल ने एस्प्लेनेड में आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की |

बंगाल: राज्यपाल ने एस्प्लेनेड में आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की

बंगाल: राज्यपाल ने एस्प्लेनेड में आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 09:45 PM IST, Published Date : October 9, 2024/9:45 pm IST

कोलकाता, नौ अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से बुधवार शाम को कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में मुलाकात की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बोस ने पिछले चार दिन से अनशन कर रहे सात चिकित्सकों से बात की।

चिकित्सक, आरजी कर अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं।

अधिकारी के मुताबिक, राज्यपाल ने चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात की।

चिकित्सकों ने बोस को अपनी मांगों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें मुख्य रूप से सुरक्षा के संदर्भ में राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव करना शामिल है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)