बंगाल के राज्यपाल ने बजट सत्र में विधानसभा में पारित तीन विधेयकों को मंजूरी दी |

बंगाल के राज्यपाल ने बजट सत्र में विधानसभा में पारित तीन विधेयकों को मंजूरी दी

बंगाल के राज्यपाल ने बजट सत्र में विधानसभा में पारित तीन विधेयकों को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 10:50 AM IST
,
Published Date: March 27, 2025 10:50 am IST

कोलकाता, 27 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने हाल में बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा द्वारा पारित तीन विधेयकों को अपनी मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बोस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2025, पश्चिम बंगाल विनियोग (संख्या 1) विधेयक, 2025 और पश्चिम बंगाल विनियोग (संख्या 2) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी।

राजभवन ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्यपाल ने पूर्व में बजट सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा में विधेयक पेश करने की सिफारिश की थी। विधेयकों को विधानसभा में पेश किया गया और पारित किया गया।’’

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)