बंगाल सरकार ने यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव का समर्थन किया |

बंगाल सरकार ने यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव का समर्थन किया

बंगाल सरकार ने यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव का समर्थन किया

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2024 / 08:38 PM IST
,
Published Date: January 6, 2024 8:38 pm IST

कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को पद से ‘‘हटाने’’ के अधिकार पर अनिश्चितता के बीच यादवपुर विश्वविद्यालय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार से एक पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की जिसमें कहा गया है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना जारी रखेंगे।

राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर साव को हटा दिया था।

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद हालांकि दीक्षांत समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया गया था।

राज्यपाल ने चार जनवरी को विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि 17 अगस्त को कार्यवाहक कुलपति के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए साव को दिया गया अधिकार वापस ले लिया गया है।

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब, उच्च शिक्षा विभाग ने एक पत्र में कहा कि पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति तक साव को कार्यवाहक कुलपति के रूप में अपना कामकाज जारी रखने को लेकर दीक्षांत समारोह से पहले लिया गया उसका रुख अब भी कायम है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)