बंगाल : आरजी कर अस्पताल मामले में सीबीआई ने वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर से पूछताछ की |

बंगाल : आरजी कर अस्पताल मामले में सीबीआई ने वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर से पूछताछ की

बंगाल : आरजी कर अस्पताल मामले में सीबीआई ने वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर से पूछताछ की

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 12:57 AM IST
,
Published Date: September 19, 2024 12:57 am IST

कोलकाता, 18 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच के सिलसिले में एक वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक-सह-उप-प्राचार्य (एमएसवीपी) डॉ अंजन अधिकारी से सीबीआई ने साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारियों को उनका फोन नंबर तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय की कॉल लिस्ट में मिला था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया।

रॉय आरजी कर अस्पताल की मरीज कल्याण समिति के अध्यक्ष भी हैं।

भाषा आशीष जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers