Bengal BJP state president gave statement regarding TMC

‘आप किसी भी पार्टी को वोट दें लेकिन TMC को नहीं’, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया ऐसा बयान

Bengal BJP state president gave statement regarding TMC: किसी भी पार्टी को वोट दें लेकिन तृणमूल कांग्रस (टीएमसी) को वोट ना दें।

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2023 / 08:14 AM IST
,
Published Date: April 4, 2023 8:14 am IST

Bengal BJP state president gave statement regarding TMC : चंद्रकोना। तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वो पंचायत चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट दें लेकिन तृणमूल कांग्रस (टीएमसी) को वोट ना दें। चंद्रकोना में रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि राज्य में भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल के विकास को गति दे सकती है क्योंकि यह केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी।

read more : गुरु उदय से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, रातों-रात बनेंगे करोड़पति 

Bengal BJP state president gave statement regarding TMC : उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे इस भ्रष्ट टीएमसी को वोट न दें। अपनी पसंद की किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को वोट दें, लेकिन कृपया चोरों की इस पार्टी को अपना कीमती वोट न दें।’ अधिकारी ने कहा, ‘अगर टीएमसी के विरोधी इसे सत्ता से हटाने के अपने एक सूत्री एजेंडे पर कायम रहते हैं, तो इस भ्रष्ट शासन को बाहर किया जा सकता है।’

read more : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, कल से नए समय पर लगेगी क्लासेस 

उन्होंने, 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले ‘नो वोट टू बीजेपी’ अभियान की आलोचना करते हुए ‘ममता को वोट नहीं’ का नारा गढ़ा। मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी उपचुनाव के दौरान उन्होंने इस नारे का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया। वहीं, टीएमसी के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि उनकी पार्टी को राज्य के लोगों का ‘समर्थन’ प्राप्त है, और आगामी चुनावों के परिणाम यह साबित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि माकपा, भाजपा और कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में एक ‘अपवित्र गठबंधन’ बनाया है। लेकिन, इस गठजोड़ को टीएमसी राज्य के लोगों के समर्थन से हरा देगी।’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें