बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने भाजपा विधायक अशोक डिंडा को निराधार दावे करने पर दी चेतावनी |

बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने भाजपा विधायक अशोक डिंडा को निराधार दावे करने पर दी चेतावनी

बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने भाजपा विधायक अशोक डिंडा को निराधार दावे करने पर दी चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 04:33 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 4:33 pm IST

कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अशोक डिंडा को राज्य में प्रस्तावित खेल स्टेडियम के लिए केंद्र के धन आवंटन के संबंध में निराधार दावे करने के लिए आगाह किया।

सत्र के पहले भाग में बनर्जी ने डिंडा से कहा कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरूप बिस्वास ने उन्हें दस्तावेज सौंपे हैं, जिनमें कहा गया है कि डिंडा के दावे झूठे और निराधार हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि कृपया सदन में इस तरह के निराधार दावे न करें। यह केवल सदन को गुमराह करने का काम करता है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। हालांकि, मैं अभी आपके खिलाफ ऐसा कोई कदम उठाने से बच रहा हूं, क्योंकि आप पहली बार विधायक बने हैं और आपको मौका दिया जाना चाहिए।’

न तो डिंडा और न ही भाजपा के किसी अन्य विधायक ने अध्यक्ष के चेतावनी भरे शब्दों का जवाब दिया।

अगस्त में डिंडा ने सदन को बताया था कि उन्हें केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा सूचित किया गया था कि केंद्र ने कूचबिहार में एक खेल स्टेडियम के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन राज्य न तो इस सुविधा के लिए भूमि आवंटित कर रहा था और न ही धन के आवंटन एवं खर्च को सुविधाजनक बनाने में कोई रुचि दिखा रहा था।

हालांकि बिस्वास ने उस समय डिंडा के दावों का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि वह यह साबित करने के लिए दस्तावेज मुहैया कराएंगे कि सदन को गुमराह किया जा रहा है और इस मुद्दे को अध्यक्ष कार्यालय के समक्ष उठाएंगे।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers