Benefit of 4 lakh in 28 rs, Modi govt started PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

सिर्फ 28 रुपए में मिलेगा 4 लाख रुपए का फायदा, मोदी सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम

Benefit of 4 lakh in 28 rs, Modi govt started PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : December 10, 2021/7:04 pm IST

नई दिल्लीः Benefit of 4 lakh in 28 rs देश के नागरिकों के लिए मोदी सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी शामिल है। इस योजना के माध्यम से 342 रुपए सालाना यानी 28 रुपए महीने के जमा करने पर 4 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है। स्कीम में आवेदन के बाद संबंधित व्यक्ति की बीमारी या अन्य हादसे में मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 4 लाख रुपए मिलते हैं।

Read more : फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? Omicron Variant को लेकर सता रही चिंता, जानिए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात…

4 लाख के बेनेफिट के लिए जानिए करना होगा क्या?
Benefit of 4 lakh in 28 rs 4 लाख रुपएका बेनेफिट लेने के लिए आपको सरकार की दो योजनाओं में निवेश करना होगा। ये स्कीम हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)। इन स्कीम में निवेश की रकम बेहद ही कम है।

Read more : नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण, अगर गोवा में बनी कांग्रेस की सरकार: प्रियंका गांधी

PMJJBY सिर्फ 330 रुपएकी वार्षिक किस्त पर 2 लाख का फायदा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपएहै। इस योजना के तहत व्यक्ति को लाइफ कवर मिलता है। अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपएमिलते हैं। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है।

Read more : जियो ग्राहकों को बड़ी राहत, इन प्लान्स में हो रही है 200 रुपए तक की बचत, जल्द करें रिचार्ज 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) योजना काफी कम प्रीमियम में जीवन बीमा प्रदान करती है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से PMSBY एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत सिर्फ 12 रुपएमें खाताधारक को 2 लाख रुपएका इंश्योरेंस कवर मिलता है।

Read more : साथी एक्ट्रेस का अश्लील वीडियो बनवा रही थी ये मशहूर एक्ट्रेस, चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाने दिए थे 1 लाख रुपए, वायरल हुआ वीडियो

अटल पेंशन योजना
केंद्र सरकार ने कम निवेश पर पेंशन गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू की है। अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1000 से लेकर 5000 रुपएमहीना पेंशन की गारंटी देती है। सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।