before the bride's baraat incident happened at home

शादी के पहले 2 बेटी के अरमानों में फिरा पानी! बारात आने से पहले हो गया ये कांड, हर तरफ मची अफरातफरी

शादी के पहले 2 बेटी के अरमानों में फिरा पानी! बारात आने से पहले हो गया ये कांड! before the bride's baraat incident happened at home

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2023 / 08:46 AM IST
,
Published Date: May 11, 2023 8:46 am IST

बाड़मेर। before the bride’s baraat incident happened at home घर में शादी समारोह का माहौल सजा हुआ था। सब लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे और मेहमानों का आना जाना लगा हुआ था। ठीक 13 मई को दो बेटियों की बारात आनी थी, लेकिन इससे पहले ऐसी घटना घट गई कि इस घटना से हर कोई अनजान है। शादी के तीन दिन पहले 3 गैस सिलेंटर फटने घर में अफरातफरी का माहौल हो गया। शादी के लिए रखा समान पूरा जलकर खाक हो गया।

Read More: आज खुल जाएगा इन तीन राशियों का भाग्य, चारों ओर से होगी पैसो की बरसात… 

before the bride’s baraat incident happened at home मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजस्थान के बाड़मेर का है। जहां शादी के ठीक तीन दिन पहले घर में 3 गैस सिलेंडर फटन से अफरातफरी का माहौल हो गया। शादी के लिए रखे समान कपड़े, बर्तन, गहने सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस हादसे में तीन महिलाएं भी घायल हो गई।

Read More: India Live News 11 May 2023 Thursday : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर प्रवास, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आमजनों से करेंगे भेंट-मुलाक़ात

यह घटना चौहटन थाना क्षेत्र के साईंयों का तला नेतराड गांव में हुई। बताया जा रहा है कि यहां 13 मई को दो बेटियों की 13 मई को शादी होने वाली थी। शादी को लेकर घर में पूरी तैयारी हो चुकी थी। इसी दौरान शादी से तीन दिन पहले घर में रखे 3 गैस सिलेंडर फट गए। सिलेंडर के तेज धमाकों के कारण तीन महिलाएं अचेत हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: UP Nikay Chunav 2023: शुरू हुआ मतदान, 38 जिलों में 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट

शादी वाले घर में फटे तीन गैस सिलेंडर

बताया जा रहा है कि कच्चे झौंपों ने जल्द ही आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पास के कुंए से पानी निकाला और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। फिर ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि सोने, चांदी के गहने 4 लाख की नगदी, कपड़े समेत शादी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक