PM Modi On Kharge

PM Modi On Kharge: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम ने खरगे को बताया काला टीका! कहा- नजर न लगे इसलिए लगा लेना

PM Modi On Kharge "जब भी कोई अच्छी बात होती है काला टीका जरूरी होता है" पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का जताया आभार

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2024 / 12:05 PM IST, Published Date : February 8, 2024/12:05 pm IST

PM Modi On Kharge: नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल 2 और 3 अप्रैल को खत्म हो रहा है। आज सदन में उनका आखिरी दिन है। लोकसभा चुनाव से पहले ये संसद का आखिरी सत्र है ऐसे में पीएम मोदी ने आज सभी रिटायर हो रहे सदस्यों को शुभकामना दी। हालांकि, अपने भाषण में उन्होंने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को जमकर सराहा। पूर्व पीएम का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।

PM Modi On Kharge: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको नज़र ना लग जाए इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। मैं उसके लिए भी खरगे जी का बहुत धन्यवाद करता हूं ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नज़र ना लग जाए…मैं उसका (ब्लैक पेपर) भी स्वागत करता हूं क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है तो काला टीका, नज़र ना लग जाए इसीलिए बहुत जरूरी होता है”

ये भी पढ़ें- PM Modi praised Manmohan Singh: विदाई पर पीएम मोदी ने डॉ मनमोहन सिंह की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- वे व्हीलचेयर पर लोकतंत्र तो मजबूती देने आए

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2024: गले में सुतली बम की माला डाले विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, हरदा हादसे का जताया विरोध

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें