नई दिल्ली। Delhi AQI Today : दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली की हवाओं प्रदूषण घुलने लगा है। जिस वजह से लोगों को सांस लेने तकलीफ और आंखों में जलन महसूस हो रही है। अक्टूबर में बढ़े प्रदूषण के बाद रातें ठंडी नहीं हो पा रही हैं। विवेक विहार, आईटीओ, द्वारका समेत 11 इलाकों में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया जो अति गंभीर श्रेणी है। डीटीयू व दिलशाद गार्डन में हवा बेहद खराब और पंजाबी बाग में हवा खराब श्रेणी में रही। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि रविवार तक दिल्लीवालों को बेहद प्रदूषित हवा में सांस लेनी पड़ेगी।
आईआईटीएम के मुताबिक, बुधवार को उत्तर भारत में पराली जलाने की 600 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। ऐसे में दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 11.16 फीसदी रही। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार प्रदूषण में खुले में कूड़ा जलने से होने वाले धुआं 1.267 फीसदी रहा, जबकि यातायात से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.555 फीसदी रही। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अक्षरधाम इलाके में AQI ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। पूरे इलाके में स्मॉग की परत देखी गई।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अक्षरधाम इलाके में AQI ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। पूरे इलाके में स्मॉग की परत देखी गई। pic.twitter.com/Ihvj1n6dF2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2024
दिन के समय लोगों को गर्मी और सुबह व शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। बुधवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं, समग्र रूप से दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
20 mins ago