बीड, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक महिला ग्राम सरपंच ने पुलिस से संपर्क करके दावा किया है कि एक लाख रुपये की जबरन वसूली देने से इनकार करने पर उसे एक पूर्व सरपंच और दो अन्य लोगों से जान का खतरा है।
अंबाजोगाई तहसील के ममदापुर गांव की सरपंच मंगल ममदगे ने भी कहा कि उनके बेटे ने पूर्व सरपंच और अन्य लोगों के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली।
ममदगे ने कहा कि उन्होंने बीड के एसपी से संपर्क किया और उन्हें बताया कि पूर्व सरपंच वसंत सोपान शिंदे, अनिल लालासाहेब देशमुख और ज्ञानोबा श्रीमंत देशमुख उनसे एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं।
ममदगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने पहले स्थानीय पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मेरी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया। जब मैंने बीड के एसपी से संपर्क किया, तब जाकर मामला दर्ज हुआ।’
उनके पति राम ममदगे ने कहा कि तीनों लोग उनकी पत्नी को धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक वह रकम नहीं चुका देती, वे उसे सरपंच के रूप में अपना आधिकारिक कर्तव्य नहीं निभाने देंगे।
यह मामला बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नौ दिसंबर को हुई निर्मम हत्या के एक महीने बाद आया है।
देशमुख ने क्षेत्र में पवन चक्कियां लगाने वाली एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास का विरोध किया था।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कर्नाटक में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर की अपनी…
14 mins agoजबरन वसूली की रकम न देने पर जान से मारने…
28 mins ago