बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री मुंडे के सहयोगी कराड ने किया आत्मसमर्पण, 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा |

बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री मुंडे के सहयोगी कराड ने किया आत्मसमर्पण, 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री मुंडे के सहयोगी कराड ने किया आत्मसमर्पण, 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 01:18 AM IST
,
Published Date: January 1, 2025 1:18 am IST

बीड, 31 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मीक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

बाद में उसे बीड जिले के केज की एक अदालत में ले जाया गया।

अदालत ने देर रात की सुनवाई में उसे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​द्वारा मांगी गई 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने आत्मसमर्पण करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers