बीड सरपंच हत्या मामला: भाजपा नेता बावनकुले ने सुरेश धास की सार्वजनिक टिप्पणी पर जताई नाराजगी |

बीड सरपंच हत्या मामला: भाजपा नेता बावनकुले ने सुरेश धास की सार्वजनिक टिप्पणी पर जताई नाराजगी

बीड सरपंच हत्या मामला: भाजपा नेता बावनकुले ने सुरेश धास की सार्वजनिक टिप्पणी पर जताई नाराजगी

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 03:05 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 3:05 pm IST

शिरडी, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने बीड के सरपंच की हत्या के मामले को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच पार्टी विधायक सुरेश धास द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे पर सार्वजनिक तौर पर निशाना साधते हुए की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।

इस महीने की शुरुआत में बीड के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला सामने आने के बाद से धास राकांपा नेता मुंडे का नाम लिये बिना उनकी आलोचना करते रहे हैं।

आश्ती विधानसभा सीट से विधायक धास ने आरोप लगाया है कि मुंडे से सांठगांठ के कारण ही इस मामले के मुख्य आरोपी गिरफ्तारी से बचते रहे हैं।

बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा को आश्वासन दिया है कि हत्या के मामले के दोषियों को उनके राजनीतिक संबंधों की परवाह किए बिना कानून के दायरे में लाया जाएगा।

बावनकुले ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सुरेश धास से कहूंगा कि उनके पास जो भी जानकारी है, उसे सार्वजनिक करने के बजाय सीधे मुख्यमंत्री से साझा करें। मैं उनसे कहूंगा कि वह ऐसी कोई टिप्पणी न करें जिससे (हत्या की) जांच प्रभावित हो।’

बावनकुले ने 12 जनवरी को होने वाले राज्य-स्तरीय भाजपा सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अहिल्यानगर जिले के शिरडी का दौरा किया।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपा सम्मेलन में शामिल होने के लिए 15,000 प्रतिनिधि शिरडी में जुटेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन (भाजपा प्रमुख) जेपी नड्डा करेंगे। (केंद्रीय गृहमंत्री) अमित शाह समापन भाषण देंगे।’

पुलिस ने अब तक सरपंच देशमुख की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अजित पवार-नीत राकांपा के पूर्व तहसील प्रमुख विष्णु चाटे भी शामिल हैं।

पुलिस तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें नौ दिसंबर को देशमुख का अपहरण करने और उनकी बेरहमी से हत्या करने के लिए वांछित आरोपी बनाया गया है।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers