नई दिल्ली: impotent After Take Corona Vaccine दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है साथ ही स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को ही कारगर हथियार माना जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वैक्सीन लगवाने से नुकसान होने का दावा किया जा रहा है।
impotent After Take Corona Vaccine कोविड-19 के टीके को लेकर फैलाई जा रही अफवाह का खंडन करते हुए पीआईबी फैक्टचेक ने Tweet किया है। पीआईबी ने कहा, एक वीडियो में कोविड-19 और इसकी वैक्सीन से जुड़े कई फर्जी दावे किए जा रहे हैं। ऐसी भ्रामक वीडियो या मैसेज शेयर नहीं करें। देश में लगाई जा रही सभी वैक्सीन सुरक्षित हैं। ऐसे फर्जी संदेशों को फैक्ट चेक के लिए हमारे साथ साझा करें।
Read More: रायपुर के एम्स में 3 सीनियर और 33 इंटर्न डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित, प्रबंधन में मचा हड़कंप
पोलियो के टीका को लेकर फैली थी अफवाह
वैक्सीन को लेकर ऐसी अफवाहें कोई नई बात नहीं है। पोलियो के वैक्सीन (Polio Vaccine) को लेकर भी इस तरह की बातें खूब होती थीं। पोलियो बीमारी को समाप्त करने के लिए दुनिया भर में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन को अंजाम दिया गया है। वह कोविड से पहले की दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। उस समय भी भारत समेत कई देशों में ऐसी बेबुनियाद बातें फैलाई गईं कि पोलियो वैक्सीन लोगों को बांझ बनाती है।
एक वीडियो में #Covid19 और इसकी वैक्सीन से जुड़े कई फर्जी दावे किए जा रहे हैं#PIBFactCheck
▪️ ऐसी भ्रामक वीडियो/मैसेज शेयर न करें
▪️ देश में लगाई जा रही सभी वैक्सीन सुरक्षित हैं➡️ ऐसे फर्जी संदेशों को फैक्ट चेक के लिए हमारे साथ साझा करें:
📲8799711259
📩socialmedia@pib.gov.in pic.twitter.com/xmg0zuowol— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 6, 2022