Beat BJP leaders with slippers

‘BJP नेताओ को चप्पलों से पीटो’, मोदी के नाम पर वोट मांगने वालों के लिए जाने किसने सुझाया ये तरीका

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2023 / 12:42 PM IST
,
Published Date: March 4, 2023 12:42 pm IST

Beat BJP leaders with slippers : कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लेकर विववादित बयान दिया है। हिंदू सेना प्रमुख प्रमोद ने कहा कि यदि बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने आए तो उसकी चप्पलों से पीटाई करें। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले प्रमोद मुतालिक ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। बता दें कि मुतालिक ने 23 जनवरी को ऐलान कर दिया था कि वो करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है।

Color of zodiac: अपनी राशि के रंग के हिसाब से खेलें होली, जाने किस रंग के गुलाल से चमक उठेगी आपकी किस्मत

चीन की तारीफ में राहुल गांधी ने पढ़े कसीदे, कश्मीर के लिए भी कही शर्मनाक बात, कांग्रेस ने कर दिया सेल्फगोल?

Beat BJP leaders with slippers : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले में कारवार में प्रमोद ने कहा कि अगर वो डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी के नेताओं को चप्पलों से पीटें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता नालायक हैं। ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers