प्रयागराज, 19 दिसंबर (भाषा) संगम नगरी प्रयागराज में 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय ‘बज़्म-ए-विरासत’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें इलाहाबाद के साहित्य, संगीत और संस्कृति की समृद्ध विरासत पेश की जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजकों के मुताबिक, यह आयोजन बिशप जॉनसन स्कूल में होगा जिसमें प्रख्यात कलाकार और विद्वान शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया करेंगे।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में सत्य सारन की एक पुस्तक पर परिचर्चा भी शामिल है। वहीं लंतरानी नाम से एक संगीतमय किस्सागोई सत्र भी है जो इलाहाबाद पर केंद्रित होगा।
आयोजकों के मुताबिक, हास्य कला प्रेमियों को संदीप शर्मा की प्रस्तुति देखने को मिलेगी, वहीं संगीत प्रेमियों के लिए अनिरुद्ध वर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। उद्घाटन सत्र का समापन कुमुद मिश्रा के नाटक ‘‘पुराना चावल’’ से होगा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रख्यात कलाकार शुभा मुद्गल संगीतमय प्रस्तुति देंगी जिसके बाद इलाहाबाद के समृद्ध साहित्यिक इतिहास पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम के अंत में लोगों को अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा और कौसर मुनीर जैसे फिल्म निर्माताओं और लेखकों की परिचर्चा सुनने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन फिराक गोरखपुरी को श्रद्धांजलि देने के साथ संगीत और साहित्य प्रस्तुतियां होंगी। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अली फैजल, तिग्मांशु धुलिया और संजय मिश्रा इसमें शामिल होंगे।
इस आयोजन के अन्य आकर्षणों में महमूद फारुकी द्वारा जिक्र-ए-फारुकी प्रस्तुति और दास्तान-ए-मीर प्रस्तुति शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन आरडी बर्मन नाइट से होगा।
भाषा राजेंद्र नरेश अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमित शाह की खाल बचाने के लिए साजिश रची गई:…
26 mins ago