रांची : Jharkhand Assembly Election 2024 : विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सियासी पैंतरे खूब चले जा रहे हैं। एक दिन पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में चुनावी वादों की झड़ी लगा दी, तो पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया। मोदी ने भ्रष्टाचार और आदिवासियों का जिक्र किया, लेकिन हेमंत सोरेन का जिक्र बिल्कुल नहीं किया।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : बढ़ी चुनावी तारीख, गरमाई सियासत, चुनाव आयोग का फैसला.. सपा हुई खफा
Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। उसके अगले ही दिन चुनावी अखाड़े में अपने सबसे बड़े चेहरे को उतार दिया। पीएम मोदी ने झारखंड के गढ़वा और चाईबासा में चुनावी रैलियां की। कांग्रेस-JMM सरकार पर जहां जमकर निशाना साधा, तो वहीं बीजेपी के संकल्प पत्र की तारीफ की।
झारखंड का रण जीतने के लिए बीजेपी का जहां गोगो दीदी योजना और 500 रुपए में गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं पर फोकस है, तो दूसरी ओर UCC लागू करने का भी इरादा है। आदिवासियों को भले इससे अलग रखा गया हो लेकिन इस पर सियासी बयानबाजी तेज है।
Jharkhand Assembly Election 2024 : MM नेता और सीएम हेमंत सोरेन ने UCC को बीजेपी की समाज को तोड़ने वाली साजिश बताकर पलटवार किया है।
झारखंड विधानसभा की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान है। बीजेपी जहां बांग्लादेशी घुसपैठ, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न और UCC जैसे मुद्दे उछाल रही है, तो वहीं JMM इन्हें खारिज कर रही है। हालांकि बीजेपी को काउंटर करने के लिए JMM ने काफी पहले मईयां सम्मान योजना लॉन्च कर दी थी। फ्री बिजली, रियायती सिलिंडर और बेरोजगारी भत्ता JMM के भी चुनावी वादों का हिस्सा है। अब ये 23 नवंबर को नतीजों से ही साफ हो पाएगा कि जनता ने किसके वादों पर भरोसा किया है।
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने जम्मू के अखनूर…
8 hours ago