अगरतला, 12 जनवरी (भाषा) पश्चिम त्रिपुरा जिले में रविवार को एक ट्रक से एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित याबा गोलियां बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बटाला इलाके में सीमेंट से लदे ट्रक से एक लाख से अधिक याबा गोलियां बरामद की गईं और ट्रक चालक व उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर रविवार सुबह पश्चिम त्रिपुरा थानांतर्गत बटाला इलाके में मेघालय से आ रहे एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान वाहन के केबिन से 1,24,000 याबा गोलियां बरामद की गईं। वाहन सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा जा रहा था।”
उन्होंने बताया कि याबा की गोलियां स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त की गई हैं और दो लोगों – ट्रक चालक जमाल हुसैन (44) और उसके सहायक मिंटू बर्मन (29) को गिरफ्तार किया गया है।
‘मेथैम्फेटामाइन’ और ‘कैफीन’ के मिश्रण वाली याबा की गोलियां भारत में प्रतिबंधित हैं। इन्हें ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है
उन्होंने कहा, ‘हम तस्करी के स्रोत और आपूर्ति के बारे में पता लगाने के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करेंगे। पुलिस तस्करी के रैकेट में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। जब्त याबा गोलियों की कीमत एक करोड़ रुपये होगी।’
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बागेश्वर में 300 फुट गहरी खाई में गिरे युवक को…
19 mins ago