May Bank Holidays 2023

फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, लेकिन ये सुविधा रहेगी जारी

May Bank Holidays 2023 जल्द निपटा लीजिए जरूरी काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग संबंधित काम होंगे प्रभावित!

Edited By :   Modified Date:  April 24, 2023 / 09:32 AM IST, Published Date : April 24, 2023/9:32 am IST

May Bank Holidays 2023: सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए, क्योंकि अप्रैल की तरह मई में भी 12 दिन बैंक बंद रहने वाले है, इससे आपके चेक बुक पास बुक समेत सभी बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है। हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार, मई 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इन 12 छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार व रविवार भी शामिल हैं।

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

– May Bank Holidays 2023: 1 मई दिन सोमवार को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है,इसलिए केवल महाराष्ट्र में ही बैंक छुट्टी रहने वाली है।

– 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

– May Bank Holidays 2023: 9 मई को गुरू रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती है, जिसके चलते पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

– 16 मई को सिक्किम का राज्य दिवस है,इसलिए सिर्फ सिक्किम में ही बैंक बंद रहेंगे।

– 22 मई 2023 को सोमवार है,लेकिन महाराणा प्रताप गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे।

– May Bank Holidays 2023: 24 मई को काजी नजरूल इस्लाम जयंती के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

ये सुविधा रहेगी जारी

May Bank Holidays 2023:  राहत की खबर ये है कि ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है। अगर आप कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं। एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई के भी यूज कर सकते हैं। नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बेहद शुभ है ये आने वाले 20 दिन, पंचग्राही योग में इन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें