नई दिल्ली। Bank Five Days Working 2 days off देशभर के बैंक कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। दरअसल, आज बैंक कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, हॉलीडे के अलावा बैंक कर्मचारियों को दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है। लेकिन अब सप्ताह में दो छुट्टी मिल सकती है। दरअसल, 28 जुलाई को बैंक कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर बैठक होनी है जिस पर अहम फैसला लिया जा सकता है।
Bank Five Days Working 2 days off अभी भारत में बैंकों में हर हफ्ते के रविवार और हर दूसरे और चौथे हफ्ते के शनिवार को छुट्टी मिलती है। बदलाव के बाद अब हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंकों कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी। यानी, अगर फैसला हो जाता है बैंकों में हफ्ते में 5 दिन ही काम होगा। इसके तहत बैंक कर्मचारी हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन काम करेंगे, जबकि शनिवार और रविवार को दो दिन की छुट्टी होगी।
Read More: बार-बार आ रहे..क्या खिचड़ी पका रहे? शाह के दौरे का कितना चुनावी फायदा मिलेगा ?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज ने इसी महीने कहा था कि आगामी बैठक में बैंक कर्मचारियों के लिए दो दिन के वीकली ऑफ पर विचार-विमर्श किया जाना है। ये बैठक आज होने की संभावना है। आईबीए की ओर से इस बात के संकेत भी पहले ही दे दिए गए थे, कि बैंक कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर सक्रियता से विचार किया जा रहा है और हो सकता है कि इस नई व्यवस्था को लागू करने में अब और देरी नहीं होगी। हालांकि, इस संबंध में फैसला आना अभी बाकी है।